मोतिहारी, मई 25 -- सुगौली। निज संवाददाता थाना के सिकरहना नदी में शनिवार की देर शाम शौच करने के बाद नदी के तरफ गए युवक की पैर फिसलने से डूबने की सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक खोजबीन की। पर,शव बरामद नहीं होने की स्थिति में रविवार को दिन के करीब दस बजे पहुंची एसडीआरएफ की टीम लगातार खोज में जुटी है। बेलवतिया गांव निवासी आशीष सहनी का पुत्र लालबाबू सहनी के डूबने से मौत होने की बात बताई जा रही है। इस बाबत पूर्व सरपंच रविंद सहनी ने बताया कि शौच करने के बाद नदी के तरफ जाने के दौरान पैर फिसलने से डूबते आसपास के लोगों ने देखा। जिसपर हो हल्ला के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने भी खोजने की कोशिश की। पर,शव बरामद नहीं हो सका। जिसके बाद शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग की गई। एसडीआरएफ शव...