मोतिहारी, मई 31 -- सुगौली। निज संवाददाता थाना के उत्तरी छपराबहास के कैथवलिया गांव के साहू टोला गांव में सिकरहना नदी में डूबे दूसरे बच्चे का शव शनिवार को उपलाने के बाद बरामद हो गया। मृतक मुस्तकीम अंसारी के पुत्र शहनाज आलम (7) की खोज कल से ही की जा रही थी। नदी से दूसरा शव बरामद होने के बाद परिवार में चीत्कार मच गया। मृतक की मां मोकिमा खातून का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को गांव के सिकरहना नदी में एक साथ नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जिस पर एक बच्चे को स्थानीय गोताखोरों ने तैर कर बचा लिया। वहीं बाकी दोनों बच्चों की तलाश करते रहे। जिसके करीब एक घंटे बाद साहू टोला निवासी हसमुद्दीन अंसारी की पुत्री नाजिया खातून (9) का शव भी खोज निकाला। जिसके बाद से वहीं मुस्तकीम अंसारी के पुत्र शहनाज आलम (...