मोतिहारी, जुलाई 20 -- चिरैया, निसं। सरोगढ़ गांव में आठ वर्षीय बालक की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रंजीत मांझी के पुत्र जीतू कुमार के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम की है। चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपने पिता रंजीत मांझी के साथ खेत में रोपनी करने गया था। पिता रोपनी करने में व्यस्त हो गया। इसी बीच में वह अपने मित्रों के साथ नदी में स्नान करने चला गया। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। उसे डूबते हुए देख कर साथ स्नान कर रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरु किया। खेत में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम म...