मोतिहारी, जून 9 -- ढाका पुलिस ने शनिवार की संध्या बरेवा नहर चौक के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मृतक अर्द्धविक्षिप्त था। वह भीख मांगकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। इधर उधर भटकता रहता था। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखा जायेगा। जिले के विभिन्न थानों को उसका फोटो भेजा गया है ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हा सके। मामले में आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...