मोतिहारी, जून 26 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत बड़हरवा सीवन गांव में पोखर में डूबने से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक नेपाल के परसा जिलान्तर्गत फुलवरिया गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान का पुत्र रॉकी कुमार है। वह अपने नाना रघुवंश पासवान के यहां बड़हरवा सीवन कुछ दिन पूर्व आया हुआ था। मंगलवार की दोपहर वह पगडंडी से होकर जा रहा था कि बारिश के कारण पैर फिसलने से पोखर में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोज करने लगे। गांव सहित आसपास के गांव में उसकी खोज की गयी लेकिन रात तक वह नहीं मिला। बुधवार की सुबह उसका शव पोखर में उपलाते हुए ग्रामीणाें ने देखा तो उसे निकाला गया। तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। पंचायत समिति सदस्य विनोद पासवान ने इसकी पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार के परिजन को...