आरा, मई 25 -- -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने में शनिवार की देर शाम रास्ते में तोड़ दिया दम -बारात से लौटते समय सिकरहट्टा खुर्द गांव के समीप शनिवार की सुबह हुआ था हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहट्टा खुर्द गांव के समीप ट्रक से टकराने के बाद पिकअप पलटने से जख्मी अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया गांव निवासी स्व. कपिल राम के 55 वर्षीय पुत्र श्री भगवान राम थे। इस हादसे में यह दूसरी मौत है। शनिवार की सुबह भी रोहतास के संझौली थाने के मिश्रवलिया गांव निवासी कल्लू कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई थी। मृत श्रीभगवान राम के बेटे राजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी बुआ के घर शादी में...