हाथरस, अक्टूबर 23 -- सिकन्दराराऊ, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने 12 किसानों पर पराली जलानें के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के मना करने के बाद भी अब तक पराली जलाने के तहसील क्षेत्र में 15 किसानों की जांच के बाद पहचान की गई है। जिनमें से 12 मामलों में संबंधित किसानों पर लगभग एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। तथा जुर्माने की वसूली के लिए लेखपालों और संग्रह अमीनों को निर्देशित किया गया है। पराली जलाने के आरोप में चिन्हित किए गए किसानों पर जुर्माना लगाने वाले गांव में। तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़िया कलां में तीन, लोधीपुर पट्टी देवरी में चार, टीकरी खुर्द में दो, अंडौली में एक और क...