रामपुर, मार्च 10 -- शुक्रवार की शाम को गैर समुदाय के लोगों द्वारा गांव सिकन्द्राबाद के पुजारी प्रेम सिंह को मंदिर से बाहर खींचकर पिटाई की गई थी। जिसमें पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में चालान की कार्रवाई की थी। गांव में तनाव होने के कारण पुलिस बल को तैनात किया गया था। रविवार को दूसरे दिन भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि गांव सिकन्द्राबाद मंदिर के पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद बारह लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया जा चुका है। गांव और मंदिर के आसपास शांति का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...