अररिया, अक्टूबर 25 -- सिकटी। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रेक्षक सुरेश कुमार चंदिवे ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ गुरुवार की देर शाम तक सिकटी सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। पर्यवेक्षक के साथ अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार, एसएसबी 52वी वटालियन असिस्टेंट कमाडेंट अंकित जागडा, सिकटी अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी, सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई उज्जवल सिंह,सुधीर कुमार आदि शामिल थे। पुलिस पर्यवेक्षक सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अब तक की तैयारियों का जानकारियां ली। इस दौरान पुलिस पर्यवेक्षक ने कई जगहों पर मतदाताओं से भी सीधी बातचीत की और जानकारी ली। पुलिस प्रेक्षक ने थानाध्यक्ष से मतदान...