अररिया, दिसम्बर 27 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी थाना पुलिस ने खोडृागाछ गांव से शुक्रवार को 5.3 ग्राम नशीली पदार्थ स्मैक बरामद किया है। इस कार्रवाई में स्मैक तस्कर फरार हो गया। मामले में सिकटी थाना के एसआई उज्जवल कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर अज्ञात तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज की गयी है। दर्ज केस में कहा गया है कि संध्या गश्ती के क्रम में जब करिया चौक पर थे तभी सूचना मिली कि खोरागाछ वार्ड नंबर दो में स्मैक तस्कर को खदेड़ने के लिए कुछ ग्रामीण इकट्ठा है, इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए खोड़ागाछ पहुंचने पर देखा कि 30-40 लोग शोर-शराबा कर रहे हैं। इस संबंध में जब उनलोगों से पूछताछ किया गया तो, नाम नहीं बताते हुए बोले की एक व्यक्ति जो स्मैक लेकर आया था, जिसे ग्रामीणों के द्वारा खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया किंतु वह भाग निकला। भा...