अररिया, अक्टूबर 24 -- सिकटी, एक संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चारों तरफ तैयारियां प्रारंभ हो गयी है। यहां शनिवार को नहाए खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरु हो जाएगा, जिसके लिए छठ घाट पर साफ सफाई के निजी स्तर पर छठ व्रती के परिजनों द्वारा शुरु कर दिया जबकि विधान सभा चुनाव के तैयारियों में फंसा स्थानीय प्रशासन द्वारा छठ पर्व की साफ-सफाई एवं छठ घाट के आवाजाही पथ की खोज खबर अन्य वर्षों की तरह नहीं लिया गया है। प्रखंड के दर्जनों तालाबों के साथ बकरा नदी रानी पुल घाट पीरगंज घाट घाघी नदी घाट देवी मंदिर ढेंगरी तालाब बरदाहा घाघी नदी घाट पर छठ श्रद्धालुओं द्वारा निजी तौर पर तैयारियां की जा रही है। छठ की पूजा सामग्री से हाट बाजार पट गया है, जहां खरीददारों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। छठ गीतों से हाट बाजार गुलजार हो गया है। सत...