अररिया, नवम्बर 15 -- भाजपा के अभेद चक्रव्यूह को फिर नहीं तोड़ पाये विपक्षी के महारथी नये परिसीमन के बाद 2010 से अब तक हुए चार चुनाव, चारो बार भाजपा ने मारी बाजी 2010 में भाजपा ने एलजेपी, 2015 में जदयू व 2020 में राजद को हराया था 2025 में वीआईपी प्रत्याशी को हराकर छठी बार विस पहुंचे विजय मंडल तीन बार अररिया व तीन बार सिकटी से चुनाव जीत चुके हैं विजय मंडल अररिया। वरीय संवाददाता महागठबंधन के लाख प्रयास के बावजूद सिकटी विधान सभा में वीआईपी का नौका किनारा नहीं लग पाया। झंझावातों को वह नहीं झेल पाया और नौका बीच मंझधार में ही डूब गया। वहीं भाजपा का लगातार चौथी बार कमल खिला। अपनी राजनीतिक कौशल का परिचय देते हुए भाजपा प्रत्याशी व सूबे के निवर्तमान आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने छक्का मारते हुए छठी बार विधान सभा पहुंचने का ऐतिहासिक गौरव हासि...