अररिया, दिसम्बर 23 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना के पीटीसी संतोष कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान गुंजन चौक सोहागमाड़ो में थे कि उनको बरदाहा थानाध्यक्ष से सूचना मिली कि सोहगमाड़ो पोखरिया में एक व्यक्ति घूम-घूमकर अवैध ढंग से शराब बेच रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए उक्त जगह पर पहुंचने पर देखा कि एक व्यक्ति मुख्य सड़क पर प्लास्टिक के झोला लेकर आ रहा है, पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही भागने की कोशिश करने लगा जिसको पुलिस बल की सहायता से दबोच लिया गया। उक्त व्यक्ति की पहचान सोहागमाड़ो निवासी अशोक कारदार के रूप में की गयी है। झोले से पांच बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।.आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...