अररिया, दिसम्बर 13 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। यह प्राथमिकी विद्युत प्रशाखा सिकटी के कनीय अभियंता रोहित कुमार राज के द्वारा दर्ज करायी गयी है। कनीय विद्युत अभियंता रोहित कुमार राज ने आरोप लगाया है कि छापेमारी दल के सदस्य सहेंन्द्र करदार, अनुरेश मंडल, श्रवन कुमार चौधरी, आनंद कुमार मंडल सहित अन्य मानवबल के साथ बरदाहा पंचायत के वार्ड संख्या सात, पड़रिया वार्ड संख्या 13 के व्यवसायी परिसर किराना दुकान की जांच की गई। जांच में बिजली का उपयोग करने के लिए वैध बिजली कनेक्शन नहीं पाया गया। एलटी मेन लाइन से टोका लगाकर बिना मीटर के विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। वहीं कौआकोह पंचायत के वार्ड संख्या तीन और चार में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से ...