अररिया, फरवरी 18 -- गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने लिया भयावह रूप, लाखों का नुकसान सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत स्थित केसरी टोला पोखरिया मे सोमवार की घटना बिजली सर्किट से लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत वार्ड नंबर दो केशरी टोला पोखरिया में सोमवार की सुबह बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान की खबर है। आग फैलने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग भयावह रूप ले लिया। हालांकि दिन होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। इससे टोले के अन्य घरों को बचाने मे कामयाबी मिली। अगलगी की इस घटना में तीन परिवार के आधा दर्जन टिन व कच्ची घर सहित घर में रखे कपड़ा,अनाज, फर्नीचर, बक्सा पेटी, नगदी भी जलकर राख हो गये। इस...