अररिया, जुलाई 2 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज क्षेत्र में मौजूद दमकल की गाड़ी को रानीगंज से सिकटी भेज दिया गया। बीते दस अप्रैल को अग्निशमन विभाग के द्वारा रानीगंज थाना में मौजूद दमकल की छोटी गाड़ी को सिकटी भेज दिया गया था। इसके बाद आठ जून को हिन्दुस्तान के 'बोले अररिया अंक में पंचायत व नपं में दमकल नहीं आपदा में नहीं मिलती मदद शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी हरकत में आये फिर दमकल की गाड़ी को सिकटी से रानीगंज भेज दिया गया। इससे अब रानीगंज क्षेत्र में होने वाली अगलगी की घटना होने पर दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर जल्द काबू किया जा सकेगा। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र तीस पंचायत व एक नगर पंचायत मिलकर बना है। प्रखण्ड मुख्यालय से उत्तर दिशा करीब पांच किलोमीटर, दक्षिण दिशा करीब 15 किलोमीटर, पूरब करीब 30-35 किमी, पश्चिम करीब 2...