अररिया, सितम्बर 7 -- कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति, परेशानी दर्ज कर देंगी जीविका दीदी को देंगी उचित मार्गदर्शन कानूनी सहायता पाने के लिए इधर-उधर भटकने से मिलेगी निजात कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में जीविका दीदियों के लिए दीदी अधिकार केन्द्र शुरू हुआ। जिले का यह दूसरा केन्द्र है। पहला केन्द्र फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय में इसी सप्ताह खुल चुकी है। सिकटी प्रखंड कार्यालय स्थित भवन में बीडीओ परवेज आलम, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक समीऊल हसन, प्रबंधक सामाजिक विकास चंदा कुमारी, सीएलएफ की लीडर्स ने संयुक्त रूप से इसका विधिवत उद्घाटन किया। बताया गया कि दीदी अधिकार केन्द्र शुरू होने से इलाके की जीविका दीदियों को काफी मदद मिलेगी। इस अधिकार केन्द्र के माध्यम से जीविका दीदियां अपने अधिकारों के हनन को समाप्त करने की पहल कर स...