अररिया, अप्रैल 20 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर सालगुडी से एक मारपीट मामले के नामजद आरोपी व एक शराबी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सूचक सहबाज पिता हाजी जैनुद्दीन के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी सिकटी थाना कांड संख्या 10/25 मे गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद सहित 6 लोगों को एक मारपीट व लूट मामले मे नामजद आरोपी बनाया था। इसमे पुलिस ने छापेमारी कर उनके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया। वहीं शराब के नशे की हालत मे हंगामा मचाते सालगुडी वार्ड नंबर तीन के भागवत राम को गिरफ्तार कर लिया। जहां सीएचसी मे उनका मेडिकल जांच कराया गया। शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...