अररिया, नवम्बर 15 -- तमाम आकलन फेल, महागठबंधन को तीन सीट रानीगंज में जदयू ने खोई अपनी जमीन, जिले में कोई सीट नहीं सिकटी और नरपतगंज में बीजेपी का जलवा अररिया, संवाददाता शुक्रवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती देर शाम तक चलती रही। सिकटी को छोड़ बाकी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कमोबेश शुरू से अंत तक आगे पीछे का खेल चलता रहा। सबसे दिलचस्प और प्रत्याशियों के सांसें अटका देने वाली स्थिति तो फारबिसगंज की रही यहां हर राउंड में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार में एक एक वोट की खींच तान देखने को मिलती रही। वैसे आखिरकार भाजपा अपनी सीट बचाने में कामयाब रही। इसी तरह सिकटी और नरपतगंज में भी बीजेपी अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रही। वहीं जोकीहाट में एमआईएम के मुर्शीद आलम ने जदयू प्रत्याशी मंजर आलम को पराजित कर दिया। जबकि निवर्तमान विधायक ...