अररिया, नवम्बर 17 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को दिलाई याद, सभा में मंत्री बनाने का दिया था भरोसा सिकटी विधान सभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा उचित सम्मान कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार और कुल मिलाकर छठी बार विजय कुमार मंडल के विधायक बनने पर लोगों में खुशी व्याप्त है। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता सहित भाजपा के कार्यकर्ता, समर्थक व एनडीए द्वारा विजय कुमार मंडल को मंत्री बनाने की मांग तेज कर गयी है। पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, जिला पार्षद रघु प्रसाद सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा, मुखिया मंचित दास, मुखिया चन्द्रानन्द मंडल, अधिवक्ता सुशील झा, विकास साह, मुखिया वीणा देवी, मुखिया जयकृष्ण सिंह आदि ने कहा कि धर्मगंज की सभा में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने जनता से वादा किया था कि आप विजय कुमार मंडल को जिताने...