अररिया, नवम्बर 11 -- हर मतदाता को सुगम मतदान सुविधा कराएं उपलब्ध अररिया, संवाददाता जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय एमएलडीपीके यादव कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में भी सोमवार को अच्छी खासी चहल पहल दिखी। वहीं दूसरी तरफ डिस्पैच सेंटर पहुंच कर डीडीसी सह सिकटी की निर्वाची पदाधिकारी रोजी कुमारी ने पिंक बूथ की महिला मतदान कर्मियों से मिलीं और उन का हौसला बढ़ाया। दी गई जानकारी के मुताबिक सिकटी विधानसभा क्षेत्र के तीन महिला संचालित यानी पिंक बूथ बनाया गया है। इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि सिकटी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी स्वयं एक महिला हैं, और वहीं महिला मतदान कर्मी भी लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पिंक बूथों का उद्देश्य महिला मतदाताओं को सुरक्षित, सहज एवं सहभागितापूर्...