अररिया, अक्टूबर 8 -- नूना व बकरा नदी के जलस्तर मे कमी, पटरी पर लौट रही जिंदगी बाढ के कहर से कई सड़कों के अलावा विद्यालय की भी दीवार गिरी सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली नूना व बकरा नदी के जलस्तर मे कमी होने से बाढ़ पीड़ितों को काफी राहत मिली है। इनकी जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। लेकिन बाढ़ के बाद अब क्षेत्र में बर्बादी का मंजन दिखने लगा है। पिछले दिनों बारिश व नेपाल जलग्रहण क्षेत्र से आयी एकमुश्त पानी से रविवार को बकरा व नूना नदी में उफान आने से प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी घुस कर लोगों को दहशत में डाल दिया था। सोमवार व मंगलवार को बारिश नहीं होने से बाढ़ का प्रकोप घट गया। उफनाई नदियां शांत हो गयी। हालांकि बारिश व बाढ़ के कारण पड़रिया घोडा चौक से सिंघिया जाने वाली मुख्य मंत्री ग्राम सडक योजना की पक्की सड़कें कई जगहों पर...