अररिया, नवम्बर 18 -- सिकटी। एक संवाददाता अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन में सिकटी ढेंगरी के डॉ केके चौधरी को कोशी मंच गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह अधिवेशन सोमवार को खगड़िया जिले के पिपरा में आयोजित हुई थी। मौके पर आयोजित गजल संध्या व कवि सम्मेलन मे डॉ. चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। अररिया जिले के ढेंगरी निवासी वरिष्ठ चिकित्सक व साहित्यकार डॉ. कमल किशोर चौधरी को कोशी मंच गौरव सम्मान से सम्मानित किये जाने पर रेणु जनपद के साहित्यकार खुश हैं। डॉ. चौधरी ने बताया कि यह सम्मान कोशी क्षेत्र के आठ जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल एवं खगड़िया के विभिन्न मंचों पर दमदार उपस्थिति व प्रदर्शन के लिए वसाहित्य सृजन मंच पर सार्थक योगदान के लिए दिया गया। मौके पर उपस्थित प्रखर समालोचक हरि न...