गोपालगंज, जनवरी 19 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में रविवार की शाम पिकअप वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकटिया गांव निवासी राम अवतार भगत के 50 वर्षीय पुत्र कृष्ण जी भगत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सिधवलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भतीजे परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रविवार की शाम कृष्ण जी भगत घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया...