देवघर, जुलाई 21 -- चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज स्थल के समीप जिला परिषद से स्वीकृत करीब 24 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पार्क का सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शिलापट्ट का विधिवत फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय बच्चों के बीच विधायक ने कॉपी-कलम भी वितरण किया। इस संबंध में विधायक ने कहा कि सिकटिया बराज स्थल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की जा रही है। इसी आलोक में पर्यटकों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां पार्क का निर्माण कराया गया है। कहा कि पार्क बन जाने से अब यहां पर्यटक आसपास मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के बाद पार्क में आकर आराम भी कर सकते हैं। इसके लिए पार्क स्थल पर बैठने की व्यापक व्यवस्था भी कई है। मौके पर कुकराहा मुखिया म...