देवघर, सितम्बर 10 -- सारठ प्रतिनिधि पथरड्डा ओपी क्षेत्र के मंझलाडीह पंचायत के गौरा गांव निवासी महेंद्र मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया में सिकटिया बराज का केज गायब होने का पोस्ट करने पर संबंधित लोगों द्वारा गाली- ग्लौज व मारपीट की लिखित शिकायत थाने में दी है। पीड़ित महेंद्र मिश्रा ने जिक्र किया है कि मंगलवार को पत्नी के साथ मंईयां सम्मान योजना सत्यापन कराने आए थे। उसी दौरान उसी पंचायत के मिश्राडीह गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गाली-ग्लौज करते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट की जाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। वहीं वहां से निकलने पर बाइक से पीछा कर पिस्टल लहराते हुए जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि सिकटिया बराज में मछली पालन के लिए लगे केज गायब हो गये हैं, जिसके बारे में पीड़ित द्वारा सोशल मीडिया मे...