बगहा, नवम्बर 5 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। सिकटा विधान सभा से जुड़े ईवीएम का मॉक पोल बुधवार को किया गया। कृषि बाजार समिति परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में मॉक पोल के दौरान आब्जर्वर मोहिंदर पाल, आरओ सह डीसीएलआर चंद्रशेखर कुमारन, एआरओ सह मैनाटाड बीडीओ दीपक राम सहित प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता रेहान राजा, शालमगीर आदि भी उपस्थित रहे। उनके सामने मॉक पोल का कार्य किया गया। आरओ ने बताया कि ईवीएम की कमीशनिंग के पश्चात मॉक पोल का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ईवीएम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है। स्ट्रॉन्ग रूम के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है। गौरतलब हो कि विधान सभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। यह...