बगहा, नवम्बर 5 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा पुलिस व एसएसबी ने अठाईसलाखा पुल के नजदीक से मंगलवार की सुबह करीब 12 किलो गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक नेपाली तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि धराया तस्कर नेपाल के परसा जिले के हरजोता पथरहिया थाने के सोनवरसा गांव का उमेश सहनी(46) है। मामले में सअनि बब्लू कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ।थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि गुप्त सूचना पर एएसआई बब्लू कुमार व एसएसबी के एसआई लोइटोंबाम प्रियो कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नेपाली तस्कर की तलाशी में एक बंडल जब्त किया गया। सीओ अशोक कुमार की उपस्थिति में बंडल से 11.950 किलो गांजा जब्त किया गया। इसका अन्तरराष्ट्रीय मूल्य 2.39 लाख रुपए है। इस कार...