बगहा, मई 1 -- सिकटा ,एक संवाददाता। सिकटा थाने के बरदही गांव के नजदीक बुधवार की दोपहर को एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में 1. 77 करोड़ की चरस जब्त की गई है। मौके से नाबालिग का पकड़ा गया है। वह बाइक से नेपाल से चरस की खेप लेकर आ रहा था। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। नाबालिग गोपालपुर थाने के एक गांव का है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि पुलिस व एसएसबी, सिकटा के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी व इंस्पेक्टर राजवीर यादव को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस लेकर एक बाइक सवार भारतीय क्षेत्र में जा रहा है। वह सरिसवा होकर बेतिया जाएगा। सूचना मिलते ही एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर बरदही गांव के ओरिया नदी पुल के ईर्द-गिर्द नाकेबंदी कर दी। दोपहर ढाई बजे नाबालिग बाइक लेकर वहां पहुंचा। उसे रोककर तलाशी ली गई। उसके पास स...