बगहा, नवम्बर 3 -- सिकटा,एक संवाददाता। 11 नवम्बर को चुनाव में मतदाताओं की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बीआरसी से शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली। जिसे बीईओ संजय कुमार सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली बीआरसी के एकाउंटेंट अमिताभ कुमार के नेतृत्व एचएम मोहम्मद शाह आलम,एचएम अमरेन्द्र कुमार गोंड, शिक्षक मनोरंजन कुमार गुप्ता, शिक्षक श्याम कुमार,शम्भु नाथ चौधरी,सत्यम कुमार,आकाश कुमार, नरेश राम,शशिकांत विश्वकर्मा,जीव नारायण यादव,नशीर अहमद, जयप्रकाश बैठा व ललन रजक समेत जनता उच्चतर माध्यमिक,प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक व आर्दश बालक मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज शामिल थे।बाइक रैली बीआरसी से निकलकर सिकटा बाजार,स्टेशन चौक,इन्द्र चौक,बोर्डर चौक आदि का भ्रमण किया।शिक्षकों ने लोकत...