बगहा, अगस्त 21 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के शिकारपुर गांव के नजदीक से पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाइक पर लदे नेपाली बीयर समेत एक धंधेबाज को धर-दबोचा। धंधेबाज की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के चकिया थाने के कुआवा निवासी दुखीत चौधरी के पुत्र मासूम कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नितीश कुमार मौर्य ने बताया कि एसआई सचिदानन्द सिंह व एएसआई भूपेन्द्र राम के नेतृत्व में शिकारपुर गांव के कब्रिस्तान के नजदीक वाहन जांच की जा रही थी। इसी बीच यह बाइक सवार पहुंचा। इसे रोककर तलाशी ली गई। बैग से 35(5 सौ एमएल) बोतल नेपाली बीयर जब्त की गई। पुलिस मामले में पकड़े गए धंधेबाज के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बलथर थाने की पुलिस ने सड़किया टोला के जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...