बगहा, मार्च 6 -- सिकटा,एक संवाददाता। सेनुवरिया एसएसबी व कंगली पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि में बाइक पर लदे चरस समेत एक तस्कर को धर-दबोचा है। धराया तस्कर पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल थाने अंतर्गत खिडलिचियां गांव निवासी तबरेज आलम(22) है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि नेपाल से चरस निकलने की सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले के नेतृत्व में संयुक्त टीम लगाई गई। इसी बीच लगभग 12 बजे रात्रि में वह नेपाल की ओर से बाइक लेकर पहुंचा। कठिया-मठिया चौक के पास उसकी तलाशी ली गई। इसमें उसके बॉडी से वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में 1.664 किलो चरस जब्त किया गया। जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 33 लाख है। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...