बगहा, जनवरी 25 -- सिकटा, एक संवाददाता। सिकटा थाने के शुक्ल टोला स्थित घोड़ासहन केनाल में रविवार को डूबने से किशोर की मौत हो गई। वह सिकटा गांव के शुक्ल टोला के स्व. गणेश पटेल का पुत्र गोलू कुमार (14) था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सिकटा गांव के शुक्ल टोला के पास घोड़ासहन केना के तटबंध पर गोलू शौच के लिए गया था। यहां उसका पैर फिसल गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। केनाल चौक के उतरी तटबंध पर स्थापित एसएसबी पोस्ट पर तैनात जवानों को पानी में उपलाते शव को देखा। शव के देखते ही जवानों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जवानों ने पानी से शव निकाला। आननफानन में परिजन उसे लेकर सिकटा सीएची पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों...