बगहा, मई 8 -- सिकटा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिकटा-भिस्वा बॉर्डर के अलावे पगडंडियों पर एसएसबी निगरानी बढ़ा दी गई है। खुली सीमा होने के कारण एसएसबी सघन जांच कर रही है। सीमा पर भारत-नेपाल आने-जाने ग्रामीणों समेत वाहनों की जांच की जा रही है। एसएसबी इंस्पेक्टर राजवीर यादव के नेतृत्व में राहगीरों के पहचान-पत्र एवं स्कैनर वाहन से उनके सामानों की भी जांच की जा रही।इसके अलावे सीमा से होकर जाने वाले पगडंडियों पर एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है।जहां सघन जांच हो रही है।सीमा उपपार नेपाल के भिस्वा में तैनात सशस्त्र के जवान भी पूरी मुस्तैदी से नेपाल जाने एवं आने-वाले ग्रामीणों की जांच कर रहे हैं। एसएसबी,सिकटा कैम्प प्रभारी 47 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसएसबी के अधिकारी एवं जवान पूरी तरह एक्ट...