बगहा, अक्टूबर 6 -- सिकटा,एक संवाददाता। पहाड़ी नदियों में आई बाढ़ से सिकटा नदी का पश्चिम तटबंध टूट गया है। इससे सिकटा गांव में तीन से चार फीट पानी घरों में घुस गया है।वहीं घोड़ासहन कैनाल के तटबंध पर बने सीमा सडक के ऊपर से होकर पानी बहने से हसनपुरा गांव में पानी घुस गया है। वहीं नदी का पानी त्रिवेणी नहर के तटबंध को ओवरफ्लो कर त्रिवेणी नहर में गिर रहा है। सीमावर्ती गांव पुरैनिया नेपाल व सिकटा नदी में आई बाढ़ के पानी से घिर चुका है।इधर सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बॉर्डर पर बने एसएसबी व नेपाल की ओर से एपीएफ के चेकपोस्ट में पानी घुस गया है।बॉर्डर चौक से जनता हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क पानी में डूब गई है।इससे आवागमन बाधित है। सिकटा बाजार के छठिया घाट में सिकटा नदी के पानी लगभग चार-से-पांच पानी घुसा है। इधर कंगली की ओर से आने वाली सड़क पर लगभग पांच फीट पानी ...