हाथरस, जून 14 -- सिकंद्राराराऊ बसस्टैंड निर्माण का प्रस्ताव पहुंचा परिवहन आयुक्त को कृषि विभाग की बाइपास पर पांच एकड़ भूमि हो निगम को हंस्तारित तो तब हो निर्माण कई साला बाद भी कागजों में अटक रहा बसस्टैंड का निर्माण, लोग झेल रहे परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सिकंद्राराराऊ में रोडवेज बसस्टैंड निर्माण का प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को भेज दिया गया है। कृषि विभाग की सिकंद्राराराऊ में बाइपास पर पांच एकड़ भूमि पड़ी हुई है। ये भूमि निगम को हंस्तारित हो तब बसस्टैंड निर्माण की कवायद शुरू हो। बसस्टैंड का निर्माण न होने के चलते कई साल से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलें झेलनी पड़ रही है। जिला बनने के कई साल बाद भी जिले के लोगों को मुख्यालय तक की दूरी तय करने में आज भी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सि...