हाथरस, जून 28 -- फोटो 01 भामाशाह का फाइल फोटो सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर में गत वर्षों की तरह आज शनिवार की सुबह सात बजे से महाजन कुल शिरोमणि दानवीर भामाशाह जयंती के मौके पर भामाशाह शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जिसमें आकर्षक झांकियों, बैंड बाजों सहित सैकड़ो की संख्या में भामाशाह बंधु तथा मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मौजूद रहेंगे। शोभा यात्रा में भामाशाह के विशाल छवि चित्र की झांकी व फूलों की तोप आकर्षण का केंद्र रहेगी | शोभा यात्रा पुरानी तहसील रोड से शुरू होकर लाइक सिंह हलवाई , पुराना डाकखाना, हुरमतगंज, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, नयागंज, जीटी रोड से रोशनगंज होती हुई मंडी गांधीगंज पर आकर संपन्न होगी | भामाशाह शोभा यात्रा को लेकर अध्यक्ष सुमित गुप्ता व पारस गुप्ता ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही...