एटा, जून 11 -- सिकंद्राराऊ के अंदर से बस ले जाने की कहने पर भड़के चालक ने परिचालक पर हमला कर घायल दिया। पीड़ित परिचालक ने आरोपी के विरूद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुद्धबिहार डिपो में संविदा परिचालक धर्मेन्द्र कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि और अलीगढ़ की बस चलते हैं। तीन जून को सिकन्द्राराऊ, अलीगढ़ जाने के लिए सवारियों को आवाज लगा रहे थे। आरोप है कि बस का चालक संजेश पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी नगला बीच थाना जैथरा आए और कहा कि बस को सिकन्द्राराऊ अन्दर न ले जाकर बाईपास से लेकर जाएंगे। पीड़ित ने विरोध किया कि और कहा कि बस में कई यात्री सिकन्द्राराऊ के भी बैठे हैं। बस को सिकंद्राराऊ के अंदर से लेकर जाना पड़ेगा। इसी बात को लेकर चालक भड़क गया और गांलिया देने लगा। गाली देने की मना करने पर जान से मारने की धमकी ...