हाथरस, नवम्बर 30 -- हाथरस। हाथरस जिले के सिकंद्राराराऊ के वन क्षेत्र में दुलर्भ प्रजाति के हिरन यानि ब्लैक पाए जाते हैं। इन हिरनों का कुनबा जिले में धीरे धीरे बढ़ रहा है। अब वन विभाग द्वारा हिरनों को मूभभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सोलर पंप लगाने के साथ नए वाटर हॉल व घास आदि का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। वहां से हरी झंडी मिलने के साथ वन क्षेत्र में कार्य की शुरुआत होगी। वन क्षेत्र में करीब साढ़े तीन सौ ब्लैक बक की प्रजाति पाई जाती है। अब शासन स्तर से जीव जन्तुओं के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सघन वनों का निर्माण कराया जाता है। ताकि बेजुबानों को आश्रय मिल सके। सिकंद्राराराऊ वन क्षेत्र टटी डंडिया में काफी समय से दुलर्भ हिरनों की प्रजाति पाई जाती है। अब इन हिरनों के संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार की जा र...