हाथरस, जून 1 -- रोडवेज एआरएम व एआरटीओ संयुक्त रूप से बाइपास पर तलाश रहे भूमि कई साल से बसस्टैंड का इंतजार कर रहे सिकंदाराराऊ वाले दस एकड़ भूमि मिले तब हो नए बसस्टैंड का निर्माण, मिले यात्रियों को राहत हाथरस। सिकंदाराराऊ के लोग कई साल से रोडवेज बसस्टैंड का इंतजार कर रहे हैं। अब सिकंद्राराराऊ में रोडवेज बसस्टैंड के लिए फिर से जगह की तलाश शुरू हो गई है। एआरटीओ व एआरएम सिकंदाराराऊ क्षेत्र में बाइपास पर बसस्टैंड के लिए भूमि की तलाश कर रहे हैं। वहां मानक के अनुरुप दस एकड़ भूमि तब बसस्टैंड का निर्माण हो। बसस्टैंड बनने यात्रियों को राहत मिल सके। एक तरफ निगम स्तर से आमजन के लिए मुख्यालय की दूरी सुगम बनाने की बात कही जाती है। वहीं सिकंद्राराराऊ के लोग कई सालों से रोडवेज बसटैंड के लिए इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में रोडवेज सिकंद्राराराऊ में बाइपास पर क...