गोपालगंज, मई 12 -- सिकंदर हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले मंत्री जनक राम, दिलाया न्याय का भरोसा कहा कि किसी भी हालत में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा अधिकारियों से फोन पर की बातचीत,दिए निर्देश पंचदेवरी, एक संवाददाता। मुजहां गांव निवासी सिकंदर गोड़ की हत्या के बाद उपजे जन आक्रोश के बीच सोमवार की शाम अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि, संजय मिश्रा, विजय तिवारी सहित कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे। मंत्री जनक राम ने अधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। गौरतलब है कि 18 अप्रैल की...