बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- सिकंदरा से अगवा की गई महिला शेखपुरा में बरामद चचेरे ससुर, ननद व नंददोसी पर अपहरण करने का आरोप आंख पर पट्टी बांध घाटकुसुम्भा-बेलौनी सड़क पर छोड़ा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमुई के सिकंदरा से अगवा की गई महिला को शेखपुरा जिले के बाउघाट थाने की पुलिस ने घाटकुसुम्भा-बेलौनी से सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद अगवा की गई महिला ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। बरामद की महिला जमुई जिला के सिंकंदरा थाना के भदौर गांव की वर्षा रानी है। थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि पीड़िता को चार दिन पहले चचेरे ससुर, ननद एवं नंददोसी ने अगवा कर आंख में पट्टी बांधकर एक मकान में छुपाकर रखा था। रात में उसे एक वाहन में आंख पर पट्टी बांधकर घाटकुसुम्भा-बेलौनी सड़क पर छोड़कर चले गये। ग्रामीणों ने महिला को भटकता देखकर पुलिस को सूचना दी तो प...