जमुई, जून 25 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त चुनावी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। जहां एनडीए गठबंधन के बीच आपसी खींचतान और जन असंतोष साफ नजर आ रहा है तो वहीं महागठबंधन के घटक दलों के बीच खासकर कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। महागठबंधन से कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के बारे में चुनावी विश्लेषण आपके लिए लेकर आये हैं। जानते हैं कौन हैं बिनोद कुमार चौधरी। इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प बन चुका है और सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के बिनोद कुमार चौधरी का नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है। बिनोद कुमार चौधरी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता हैं और वर्षों से समाजसेवा, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामजिक न्याय के मुद्...