जमुई, मई 6 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार पासवान के द्वारा सिकंदरा नगर क्षेत्र स्थित मिलन विवाह भवन में संवाददाताओं को संबोधित किया। श्री पासवान ने कहा कि सिकंदरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी को मजबूती से रखी गई है और हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर सिकंदरा विधानसभा के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिकंदरा विधानसभा में काफी अच्छा प्रदर्शन हासिल किया था। हालांकि बेहद करीबी मुकाबले में कांग्रेस पार्टी को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा था।। पूर्व 2015 में कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की थी। रविंद्र कुमार पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। उन्होंने क...