जमुई, मई 21 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा विधानसभा 240 के चहुंमुखी विकास को लेकर कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे घर-घर जनसंवाद अभियान के तहत पोईटु खुर्द, कोल्हुआ खुर्द, सरधस और लाखड़ा गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनीं और कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से उन्हें अवगत कराया। जनसंपर्क कार्यक्त्रम में अतर सिद्दिकी, सुरेश चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, खालिद वेग, राजकिशोर पाण्डेय, मो. शमीम खान, मो. फैसल, सौखी यादव, फरेशर ठाकुर (पूर्व मुखिया), मो. सरवर पत्रकार, मो. साबिर खान और मो. इरशाद खान सहित कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकजुटता के साथ क्षेत्र की जनता को राहुल गांधी की सोच और कांग्रेस...