जमुई, नवम्बर 11 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण में हुएं मतदान मंगलवार को 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हो गया। सिकंदरा विधानसभा से अखाड़े में कुल कूदे 10 प्रत्याशियों का किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गया। प्रत्याशियों का भाग का किस्मत आगामी 14 नवंबर को खुलेगा। 10 प्रत्याशियों में लगभग सिकंदरा से तीन प्रत्याशी जो जोर शोर से अखाड़े में कूदकर अपने जीत के लिए मतदाताओं से मिलजुल कर अपने अपने वोट मांगने के लिए हर संभव प्रयास किया था। सिकंदरा का विधायक कौन बनेगा यह तो आगामी 14 तारीख को रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। परंतु अभी तत्काल तीन उम्मीदवारों के अखाड़े में जिस तरह कूदकर अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर जोर लगाया। उससे यह साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं सिकंदरा की जनता इस बार नए प्रत्याशी को चुनने के मूड म...