जमुई, अगस्त 11 -- खैरा, निज प्रतिनिधि बिहार बदलाव सभा को लेकर सिकंदरा विधानसभा के खैरा प्रखंड के हरखार पंचायत के रोपाबेल गांव में प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर उत्तम कुमार सिंह एवं मंच का संचालन जिला अनुमंडल किसान अध्यक्ष रमाकांत सिंह उर्फ भोली सिंह के द्वारा किया गया। यह कार्यक्त्रम विधानसभा उम्मीदवार के तौर पर प्रदीप चौधरी के द्वारा कराया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि विधानसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर हरेक प्रखंड में बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जन सुराज के संकल्पों को दोहराते हुए हर हाल में सरकार गठन होने पर एक वर्ष के भीतर हर एक नौजवान...