जमुई, अगस्त 20 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी की ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कल सिकंदरा में भव्य स्वागत किया जायेगा। जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे नेतृत्व में सिकंदरा में दर्जनों जगहों गेट बनाया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि सुबह आठ बजे यह यात्रा बरबीघा से शुरू होकर शेखपुरा होते हुए जमुई जि़ले के सिकंदरा में प्रवेश करेगी। सिकंदरा में यह यात्रा धनराज सिंह कॉलेज, पिरहिंडा पहुंचेगी। यहां आसपास के जि़लों से कांग्रेस और महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष, जि़ला अध्यक्ष और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...