कानपुर, नवम्बर 10 -- सिकंदरा कस्बे में किराये के घर में रह रहे शिक्षक बीते रविवार की शाम अपनी ससुराल चले गये थे। सूने घर में गेट का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी व नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। एसआई घटना की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। कस्बे के मालवीय नगर वार्ड में हिमांशु द्विवेदी के मकान में किराये पर मदनपुर में तैनात शिक्षक क्रमांशू कटियार ने बताया बीते कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी रोली कटियार का आपरेशन से प्रसव से बच्ची हुई थी। इसलिए आराम के उद्देश्य से ससुराल दयानतपुर छोड़ आया था। बीते रविवार की शाम वह भी ससुराल चला गया। सोमवार की सुबह मकान मालिक ने घटना की जानकारी दी। अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार व अलमारी के ताले तोड़कर व दीवान से सामान निकाल कर 5 अंगूठी सोने की 2 चेन, हार 50 ग्राम, चूड़ी 40 ग्राम, टाप्स, झुमकी, सुई धागा, मंगलसूत्र, 4 जोड़ी...