जमुई, नवम्बर 11 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से दलिय एवं निर्दलीय 10 प्रत्याशियों का भाग्य कड़ी सुरक्षा के बीच पिटारे में बंद हो गया। निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। बता दें कि सिकंदरा प्रखंड में बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान प्रखंड अंतर्गत भुल्लो गांव के बूथ संख्या 169 पर सुबह ईवीएम में तकनीकी खराब हुई होने के कारण आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। वही सिकंदरा विधानसभा के सिकंदरा प्रखंड में एक आदर्श मतदान केंद्र सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में बनाया गया। आदर्श मतदान केंद्र में पंडाल लगाकर गुब्बारे से सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...